निफ्टी 8368.5 पर बंद, सेंसेक्स 136 अंक उछला


कल जोरदार गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी दिखी थी, तो ठीक उसके उल्टे ही आज बाजार की चाल रही। बाजार ने आज शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार लगभर पूरे दिन एक सीमित दायरे में सुस्त ही नजर आया। हालांकि, कारोबारी दिन के आखिरी आधे घंटे में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस तेजी के माहौल में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा उछला, तो निफ्टी 8370 के पार निकल गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

दिग्गज शेयरों में भले ही सुस्ती के बाद तेजी देखने को मिली हो, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज दिनभर जोश में नजर आए। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 13000 के पार जाकर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 11075 के स्तर पर बंद हुआ है।

फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिली है। बीएसई के फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मेटल इंडेक्स 2.1-1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि आज आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी रही और बीएसई का आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी लुढ़क गया। वहीं बैंक निफ्टी में भी रिकवरी देखने को मिली है और अंत में ये 0.2 फीसदी चढ़कर 18275 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 18100 के नीचे तक टूटा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 136 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 27781 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 8368.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27814.53 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी 8378 के हाई तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

निफ्टी 8318.4 पर बंद, सेंसेक्स 167 अंक लुढ़का


ग्रीस के कर्ज संकट गहराने से आज दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मच गया। घरेलू शेयर बाजारों में भी खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि घरेलू बाजारों में बाद में शानदार रिकवरी भी दिखी और सेंसेक्स में निचले स्तरों से 450 अंकों का सुधार दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी, तो निफ्टी भी 175 अंकों तक टूटा। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 27209.19 तक लुढ़का और निफ्टी 8195.65 तक गिरा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरकर 12861.6 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 12700 तक लुढ़क गया था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी टूटकर 10958.5 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 10820 तक गिरा था।

एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार ने रिकवरी की, लेकिन बीएसई के बाकी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए हैं। बीएसई के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि रियल्टी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी रही। बीएसई के रियल्टी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में 2.25-1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 18268.5 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 17820 तक लुढ़क गया था।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.7 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 27645 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62.7 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 8318.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी 8381 पर बंद, सेंसेक्स 84 अंक लुढ़का



बाजार के लिए जुलाई सीरीज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिला है। चीन के बाजार में आज 7 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में भी आज कमजोरी ही रही लेकिन कारोबारी दिन के आखिरी घंटे के समय यहां थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। सीएनएक्स मि़डकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 13065 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड, बैंकिंग और पावर शेयरों में बिकवाली से आज बाजार दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18384.4 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड और पावर इंडेक्स में 1.1-0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई का आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

FII ACTIVITY

FII ACTIVITY


FII/FPI trading activity on NSE,BSE and MSEI in Capital Market Segment(In Rs. Crores)
CategoryDateBuy ValueSell ValueNet Value
FII/FPI26-Jun-20153326.733530.47-203.74

DII trading activity on NSE,BSE and MSEI in Capital Market Segment(In Rs. Crores)
CategoryDateBuy ValueSell ValueNet Value
DII26-Jun-20151775.661541.45234.21

निफ्टी 8398 पर बंद, सेंसेक्स 27900 के बेहद करीब


एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कल की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार सीमित दायरे में ही नजर आ रहे थे, लेकिन दोपहर के कारोबारी सत्र में जोश लौट आया। निफ्टी 8400 के पार जाने में कामयाब हुआ, तो सेंसेक्स भी 28000 के करीब पहुंच गया था। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27962.21 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8423.15 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी थी।

दिग्गज शेयरों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुख रहा। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 13053 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 11100 के ऊपर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में भी जोश देखने को मिला है और ये करीब 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 18492.9 के स्तर पर बंद हुआ है।

FREEEEEE TRIALLLLLLLL


REGISTER 15 - DAYS TRIAL CALLS.

WE UPDATED FREE CALL IN OUR BLOG DAILY SAME AS PAID CLIENT.

HIS PROOF TO OUR PERFORMANCE IS GENUINE.

WE PROVIDED ONLY HIGH ACCURATE NIFTY & OPTION TIPS.

GENUINE PERFORMANCE UPDATED DAILY.

CHARGES ONLY 500RS. LOWEST IN MARKET

CALL:092-7575-7070

FIRST SATISFIED THEN JOIN. 
IIP NEWS

IIP NEWS

अप्रैल में आईआईपी आकड़ों में मजबूती देखने को मिली है। अप्रैल में आईआईपी ग्रोथ बढ़कर 4.1  फीसदी हो गई है। जबकि मार्च में आईआईपी ग्रोथ 2.5 फीसदी रही थी। मार्च की आईआईपी ग्रोथ संशोधित होकर 2.1 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई है।

महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 2.2 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई है। अप्रैल में माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 0.6 फीसदी रही है जबकि मार्च में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 0.9 फीसदी रही थी।

महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ -0.5 फीसदी रही है जबकि मार्च में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ 2 फीसदी रही थी। अप्रैल में बेसिक गुड्स की ग्रोथ 2.3 फीसदी से बढ़कर 2.8 फीसदी हो गई है।

महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ बढ़कर 11.1 फीसदी रही है जबकि मार्च में कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ 7.6 फीसदी रही थी। वहीं अप्रैल में कंज्यूमर गुड्स की ग्रोथ बढ़कर 3.1 फीसदी रही है जबकि मार्च में इसकी ग्रोथ -0.7 फीसदी रही थी।

महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ 3.3 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि मार्च में इंटरमीडिएट गुड्स ग्रोथ 1.9 फीसदी पर रही थी। मार्च में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ग्रोथ महीने दर महीने आधार पर -4.7 फीसदी के मुकाबले 1.3 फीसदी रही है।

वहीं अप्रैल में कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स ग्रोथ महीने दर महीने आधार पर 1.9 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी हो गई है।

12-06-2015 PERFORMANCE


SELL NIFTY @ 7975 TARGET 7940 STOPLOSS 8005 TARGET HITTED PROFIT 1750Rs.

BUY NIFTY 8000PUT @ TARGET 132 STOPLOSS 102 TARGET HITTED PROFIT 900Rs.

Package 500Rs Per Month

NIFTY FUTURE / NIFTY FUTURE TIPS / NIFTY TIPS / NIFTY POSITIONAL TIPS / NIFTY INTRADAY TIPS / NIFTY TRADING TIPS / NIFTY CALL PUT TIPS / NIFTY OPTIONS TIPS / NIFTY FUTURE INTRADAY TIPS / NIFTY FUTURE POSITIONAL TIPS / POSITIONAL NIFTY TIPS / INTRADAY NIFTY TIPS / NIFTY BLOG / NIFTY PREDICTION / NIFTY OPTIONS POSITIONAL / NIFTY MASTER TIPS / NIFTY TOMMOROW TIPS / NIFTY ACCURATE TIPS / NIFTY SOFTWARE / NIFTY BLOGSPOT / NIFTYFUTURE.CO.IN / FREE NIFTY FUTURE TIPS / NIFTY TODAYS TIPS


NIFTY FUTURE LAST SUPPORT IS 7925

BUY NIFTY FUTURE ONLY AROUND 7950-60 IF COME.

CMP: 8020-8025


    Nifty & Nifty Options Only

  • Market Bullish or Bearish We Recommend Profitable Calls.
  • Recommendations For Trading in Nifty Future & Nifty Option.
  • Tips On The Basis of Technicals Of Market. 
  • Recommended Capital - 50000 Rs. 
  • We will Recommend 2 - 3 Tips Weekly.
  • At a Time There May Be 2 Open Positions. 
  • We Send Our Expert Advise During Market Hours And Current Market Price. 
  • Our Advise Will Deliver You Through SMS. 
  • All Tips Are With Proper SL And Target. 

Some Time Delivered High Accurate Positional Call.

Nifty Update



निफ़्टी आज 8000 स्तर तोड़ सकती हे,
पर आप को डरने की जरुरत नहीं हे 
ये स्टॉपलॉस हिट करवा ने का तरीका हे 
अभी निफ़्टी में सभी लोग 8000 स्टॉपलॉस रखा होगा सायद आपने भी.

NiftyWale.com Indias Best Nifty Future Tips Providers.




Why Loosing Money In Stock Market, Get Daily Very Very Accurate Nifty Future Tips In Your Mobile.



Monthly 8-10 Intraday Call.

Monthly 2-3 Positional Call.

Free Trial Available @ www.NiftyWale.com

Package Only @ 3650 Year.

Note:Genuine Performance Updated Daily With Personal Account Screen Shot.


में आपही की तरह ट्रेडर हु, नहीं के एडवाइजर जो आपके पैसे लूट ते हे,


में जो भी कॉल प्रोवाइड करता हु ,उसमे मेरी भी पोजीशन होती हे,
कम कॉल देंगे पर जो सही होगे वही देंगे।

Happy Trading...
Nifty Futures & Nifty Option Tips Providers

Nifty Futures & Nifty Option Tips Providers

Nifty Futures & Nifty Option Only.

Market Bullish or Bearish We Recommend Profitable Calls.
Recommendations For Trading in Nifty Future & Nifty Option.
Tips On The Basis of Technicals Of Market.
Recommended Capital - 50000 Rs.

We will Recommend 2 - 3 Tips Weekly.
At a Time There May Be 2 Open Positions.
We Send Our Expert Advise During Market Hours And Current Market Price.
Our Advise Will Deliver You Through SMS and Yahoo IM.
All Tips Are With Proper SL And Target.
Some Time Delivered High Accurate Positional Call.

Kategori

Kategori