निफ्टी 8381 पर बंद, सेंसेक्स 84 अंक लुढ़का



बाजार के लिए जुलाई सीरीज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिला है। चीन के बाजार में आज 7 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में भी आज कमजोरी ही रही लेकिन कारोबारी दिन के आखिरी घंटे के समय यहां थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। सीएनएक्स मि़डकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 13065 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड, बैंकिंग और पावर शेयरों में बिकवाली से आज बाजार दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18384.4 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड और पावर इंडेक्स में 1.1-0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई का आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

FII ACTIVITY

FII ACTIVITY


FII/FPI trading activity on NSE,BSE and MSEI in Capital Market Segment(In Rs. Crores)
CategoryDateBuy ValueSell ValueNet Value
FII/FPI26-Jun-20153326.733530.47-203.74

DII trading activity on NSE,BSE and MSEI in Capital Market Segment(In Rs. Crores)
CategoryDateBuy ValueSell ValueNet Value
DII26-Jun-20151775.661541.45234.21

Kategori

Kategori